Bhajan Name- Dekha Bhala Hai Sara Jaha Meri Lado Sa Koi Kaha bhajan Lyrics ( देखा भाला है सारा जहां मेरी लाडो सा कोई कहाँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – श्री चित्र विचित्र जी महाराज
Music Label-
देखा भाला है सारा जहां,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
आई मुश्किल कभी जब कोई,
पाया अंग संग है मैंने वहां,
देखा भाला हैं सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।
तर्ज – जिंदगी की ना टूटे लड़ी।
मेरे मन की हर एक बात को,
बिन कहे जान लेती है वो,
आने वाली मुसीबत को भी,
पहले ही भांप लेती है वो,
ऐसी है वो मेरी मेहरबान,
ऐसी है वो मेरी मेहरबान,
मेरी लाडो सा कोई कहां,
देखा भाला हैं सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।
मेरी हिम्मत मेरी लाडली,
हौसला भी मेरा लाडली,
मेरी मंजिल है कृष्णप्रिया,
रास्ता भी मेरा लाडली,
मेरी धरती मेरा आसमान,
मेरी धरती मेरा आसमान,
मेरी लाडो सा कोई कहां,
देखा भाला हैं सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।
तार से तार ऐसी जुड़ी,
भेद सारे खत्म हो गए,
शांत दुविधा ना कोई रही,
दूर सारे भरम हो गए,
हो गई जिंदगी खुशनुमा,
हो गई जिंदगी खुशनुमा,
देखा भाला हैं सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।
देखा भाला है सारा जहां,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ,
आई मुश्किल कभी जब कोई,
पाया अंग संग है मैंने वहां,
देखा भाला हैं सारा जहाँ,
मेरी लाडो सा कोई कहाँ।।