हाथ में त्रिशूल और
शेर की सवारी
दुखियों के दुःख पाप,
को हरने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।।
करुणामयी और,
ममतामयी हो,
करती दया है तू,
दयामयी हो,
चण्डी का रूप,
धारण करने वाली,
दरशन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।।
मझधार में फंस गई,
मेरी नैया,
निकलती नही,
निकालो मेरी मैया,
बनाती है बिगड़ी,
तू माँ भद्रकाली,
दरशन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।।
नही कोई शोहरत,
न शख्सियत है मेरी,
चमका दे जिंदगी,
खूब हैसियत है तेरी,
लाखों करोड़ों भक्तों के,
जीवन बदलने वाली,
दरशन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।।
हाथ में त्रिशूल और,
शेर की सवारी,
दुखियों के दुःख पाप,
को हरने वाली,
दर्शन दिखा दो मुझे,
माँ शेरोवाली।।
गायक – महेश कुमार मोनू
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स