Bhajan Name- Awadh Mei Aaye Hai Shri Ram ( अवध में आये है श्री राम )
Bhajan Lyric -Kanhiya Mittal
Bhajan Singer – Kanhiya Mittal
Music Lable- Kanhiya Mittal Official
मिटटी से चौका लीपो तुम,
वंदन वार सजाऊँ,
भाति भाति के व्यंजन रखकर,
प्रभु को भोग लगाओ,
मुग्ध मगन हो नित्य करो,
छोड़ कर सारे काम,
भवन में आये है श्री राम,
अवध में आये है श्री राम,
भवन में आये है श्री राम ॥
अंखिया जो बरसो से प्यासी,
उसकी प्यास बुझाओ,
केवट ने जैसे पग धोये,
नैनल जल बरसाओ,
भाव सागर को पार करो तुम,
लेकर कर तुम उनका नाम,
भवन में आये है श्री राम,
अवध में आये है श्री राम,
भवन में आये है श्री राम ॥
द्वार पर रंगोली सजाकर,
उस पर दीप जलाओ,
पिढे पर बैठकर प्रभु को,
खुद शबरी बन जाओ,
खुद शबरी बन जाओ,
तीन लोक में सबसे सुंदर रामलला का धाम,
भवन में आए हैं श्री राम,
भवन में आए हैं श्री राम,
अवध में आए हैं श्री राम,
भवन में आए हैं श्री राम,
सरयू जी के पावन जल में,
पुष्प लिए नर नारी है,
साधु राजा खड़े हैं,
स्वागत की तैयारी है,
रामलला की चरण धूल का,
नहीं है कोई दाम,
भवन में आए हैं श्री राम,
भवन में आए हैं श्री राम,
अवध में आए हैं श्री राम,
भवन में आए हैं श्री राम।
भवन में आए हैं श्री राम,
भवन में आए हैं श्री राम,
अवध में आए हैं श्री राम,
भवन में आए हैं श्री राम,
भवन में जय जय श्री राम,
भवन में जय जय श्री राम,
भवन में जय जय श्री राम,
भवन में जय जय श्री राम,
इनका भजनों का भी आनंद ले-
- हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
- सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
- सिया राम भजन लीरिक्स
- मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
- राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
- वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
- राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम भजन लीरिक्स
- आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
- मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
- अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
- राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
- श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
- अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
- जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
- सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
- राम आए हैं भजन लीरिक्स
- यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
- मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
- युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
- धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
- मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स