आया हूँ मैया दर पे तुम्हारे
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।।
दुनिया की फिकर है ना,
किसी का है डर मुझे,
बस एक तमन्ना है की,
मैं देख लूं तुझे,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।।
आते है लोग आपके,
दीदार के लिए,
नज़रे करम तो करदो,
बीमार के लिए,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।।
हम तो कभी किसी का
बुरा सोचते नही
हमसे ना जाने क्यों,
ये ज़माना खिलाफ है,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।।
अपने दरबार से कुछ,
भीख दया की दे दो,
जिसलिए लोग तेरे,
दर पे चले आते है,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।।
तुम्हारे दर पे मैं,
फरियाद लेके आया हूं,
तुम्हे सुनाने को,
पैगाम संग मैं लाया हूं,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।।
दरबार से उनके कोई,
खाली नहीं गया,
मायूस होके दर से,
सवाली नही गया,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।।
हम सब का मेरी मैया,
ऐसा नसीब हो,
जब जब तुझे पुकारे,
वो तेरे करीब हो,
आया हूं मईया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।।
आया हूँ मैया दर पे तुम्हारे,
सब कुछ मैं अपना छोड़के,
तुमसे मिलने को।।
गायक – अविनाश झनकार
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स