ऊँचे पर्वत पे बैठी माँ
राह दिखाती है,
चलो चलो माँ शेरावाली,
हमें बुलाती है,
चलो चलो माँ शेरावाली,
हमें बुलाती है।।
हसंते हँसते नाचते गाते,
माँ से मिलने जायेंगे,
वैष्णो माता के चरणों में,
दिल क्या सर भी झुकायेंगे,
देखो सारे बच्चो पे माँ,
प्यार लुटाती है,
चलो चलो माँ शेरावाली,
हमें बुलाती है।।
तेरी इस मुट्ठी में ऐ माँ,
ये सारा संसार है,
माँ भी मेरी प्यारी है और,
प्यारा सा दरबार है,
जब भी कोई संकट आये,
हमें बचाती है,
चलो चलो माँ शेरावाली,
हमें बुलाती है।।
ऊँचे पर्वत पे बैठी माँ,
राह दिखाती है,
चलो चलो माँ शेरावाली,
हमें बुलाती है,
चलो चलो माँ शेरावाली,
हमें बुलाती है।।
Singer – Sunny Hari
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स