ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया
कभी तो नैया पार करोगी।।
जैसे औरों के किए है दुख दूर माँ,
आस पूरी होगी मेरी भी जरूर माँ,
ओ मेरे सपने भी,
ओ मेरे सपने भी होके दयालु,
माँ तुम्ही साकार करोगी,
ओ दर छोड के जाउँगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।।
जो भी लेना मैंने लेना तेरे द्वार से,
तेरे होते क्यों मैं मांगू संसार से,
हो जब किसी दिन,,
हो जब किसी दिन रहम तुझे आया,
निराला उपकार करोगी,
ओ दर छोड के जाउँगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।।
दूर भक्तों से मैया रह ना पाओगी,
आज रूठी हो तो कल मान जाओगी,
हो सारी रहमतों को,
हो सारी रहमतों को मौज में आके,
माँ मुझपे निसार करोगी,
ओ दर छोड के जाउँगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।।
काम होता है सवाली का पुकारना,
काम तेरा है माँ किस्मते संवारना,
हो मैंने जिद कर,
हो मैंने जिद कर झोली जो पसारी,
तो कैसे इंकार करोगी,
ओ दर छोड के जाउँगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।।
ओ दर छोड़ के जाउंगा ना मैया,
कभी तो नैया पार करोगी।।
Singer – Sonu Nigam
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स