Bhajan Name- Kanuwa Kahniya kala Yasoda Wo Tera Lala bhajan Lyrics ( कनुआ कन्हैया काला यशोदा वो तेरा लाला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Rupesh Chaudhary
Music Label-
कनुआ कन्हैया काला,
यशोदा वो तेरा लाला,
खाये को मांगे दधि दान,
हाय रे मैं तो से कही आन,
भागे कदम के नीचे,
जाए वो पीछे पीछे,
नटखट है तेरो ये लाल,
हाय रे मैं तो से कही आन।।
तर्ज – कजरा मोहब्बत वाला।
आगे नंदलाल भागे,
माखन उधार मांगे,
नही कहे तो मैया,
चुनर को फार मांगे,
मोहन मतवाला कान्हा,
हो के बेज़ार भागे,
भागे कदम के नीचे,
जाए वो पीछे पीछे,
नटखट है तेरो ये लाल,
हाय रे मैं तो से कही आन।।
पनघट पे छुपके मैया,
कंकर से मटकी फोरी,
कुछ भी कहूं तो कान्हा,
आके बईया मरोरी,
कितना है ढीठ कन्हाई,
बतिया न समझे मोरी,
भागे कदम के नीचे,
जाए वो पीछे पीछे,
नटखट है तेरो ये लाल,
हाय रे मैं तो से कही आन।।
कनुआ कन्हैया काला,
यशोदा वो तेरा लाला,
खाये को मांगे दधि दान,
हाय रे मैं तो से कही आन,
भागे कदम के नीचे,
जाए वो पीछे पीछे,
नटखट है तेरो ये लाल,
हाय रे मैं तो से कही आन।।