Bhajan Name- Kisne Sajaya Tumko Mohan Bada Sunder Lage bhajan Lyrics ( किसने सजाया तुमको मोहन बड़ा सुन्दर लागे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Rakesh Kala
Music Label-
किसने सजाया तुमको मोहन,
बड़ा सुन्दर लागे,
बड़ा सोणा लागे।।
ये मोर का मुकुटा, जय जय हो,
किसने पहनाया, जय जय हो,
आँखों में कजरा, जय जय हो,
किसने है लगाया, जय जय हो,
अधरों पे सज रही प्यारी मुस्कन,
बड़ा सुन्दर लागे,
बड़ा सोणा लागे।।
अधरों पे मुरली, जय जय हो,
और लट घुंघराली, जय जय हो,
तन पे पीताम्बर, जय जय हो,
गालों पे लाली, जय जय हो,
कारे कजरारे तेरे मोटे नयन,
बड़ा सुन्दर लागे,
बड़ा सोणा लागे।।
मेरा श्याम सलोना, जय जय हो,
भक्तों का प्यारा, जय जय हो,
ये रूप सुहाना, जय जय हो,
नैनो को भाया, जय जय हो,
दूल्हा सा लागे मेरा मोहन,
बड़ा सुन्दर लागे,
बड़ा सोणा लागे।।
तेरी प्यारी छवि को, जय जय हो,
पलकों में छुपा लूँ, जय जय हो,
तेरे नाम का चन्दन, जय जय हो,
मैं तिलक लगा लूँ, जय जय हो,
चरणों में करके तेरे नमन,
बड़ा सुन्दर लागे,
बड़ा सोणा लागे।।
किसने सजाया तुमको मोहन,
बड़ा सुन्दर लागे,
बड़ा सोणा लागे।।