Bhajan Name- Jab jab Bhi Tu Hare To Aana Khatu Dham bhajan Lyrics ( जब जब भी तू हारे तो आना खाटू धाम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Mukesh Kumar
Bhajan Singer – – Mukesh Kumar
Music Label-
जब जब भी तू हारे,
तो आना खाटू धाम,
बाबा तुझे संभालेगा,
बोलो जय श्री श्याम,
बाबा तुझे संभालेगा,
बोलो जय श्री श्याम।।
तर्ज – सावन का महीना।
करके भरोसा जो तू,
खाटू में आए,
लुटाकर ये करुणा अपनी,
पार लगाए,
इसकी दया से तेरे,
बन जाएंगे सब काम,
बाबा तुझे संभालेगा,
बोलो जय श्री श्याम,
बाबा तुझे संभालेगा,
बोलो जय श्री श्याम।।
बरसे है ऐसी यहां,
अमृत की धारा,
चख ले जो एक बारी,
वो आये दोबारा,
पी लेना रस तू भी,
मिट जाऐं कष्ट तमाम,
बाबा तुझे संभालेगा,
बोलो जय श्री श्याम,
बाबा तुझे संभालेगा,
बोलो जय श्री श्याम।।
रोते सिसकते को,
बाबा हंसाता,
मिटाकर के सारे दुख,
गले से लगाता,
इस पावन तीर्थ के दर्शन,
करले जो एक बार,
बाबा तुझे संभालेगा,
बोलो जय श्री श्याम,
बाबा तुझे संभालेगा,
बोलो जय श्री श्याम।।
जब जब भी तू हारे,
तो आना खाटू धाम,
बाबा तुझे संभालेगा,
बोलो जय श्री श्याम,
बाबा तुझे संभालेगा,
बोलो जय श्री श्याम।।