जब दीप जले मैया
तुझे मैं याद करूँ,
याद करूँ मैं याद करूँ,
याद करूँ मैं याद करूँ,
जब दीप जलें मईया,
तुझे मैं याद करूँ।।
तुम बिन कैसा जग ये होता,
राजा और महाराजा रोता,
जब सर से उठे छइयां,
तुझे मैं याद करूँ,
जब दीप जलें मईया,
तुझे मैं याद करूँ।।
तेरी माया तू ही जाने,
मानव तुमको क्या पहचाने,
भव नाव की खिवैया,
तुझे मैं याद करूँ,
जब दीप जलें मईया,
तुझे मैं याद करूँ।।
रखती सबकी मुंह की लाली,
लक्ष्मी दुर्गा शिव और काली,
पड़ता है जग पइयाँ,
तुझे मैं याद करूँ,
जब दीप जलें मईया,
तुझे मैं याद करूँ।।
घर घर घट घट वास करे तू,
मुर्दे में भी साँस भरे तू,
गिरते को दे बइयाँ,
तुझे मैं याद करूँ,
जब दीप जलें मईया,
तुझे मैं याद करूँ।।
जब दीप जले मैया,
तुझे मैं याद करूँ,
याद करूँ मैं याद करूँ,
याद करूँ मैं याद करूँ,
जब दीप जलें मईया,
तुझे मैं याद करूँ।।
Singer – Anjali Jain
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स