Bhajan Name- Jaha Pe Raj Hai Jinka Wo Mere Khatu Wale Hai bhajan Lyrics ( जहाँ पे राज है जिनका वो मेरे खाटू वाले है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Deepak Ram
Music Label-
जहाँ पे राज है जिनका,
वो मेरे खाटू वाले है,
जगा दे आस जीवन में,
वो मेरे खाटू वाले है,
जहां पे राज है जिनका,
वो मेरे खाटू वाले है।।
मेरी ये जिंदगी तेरी,
मेरी हर बंदगी तेरी,
बुझे दीपक जलाये जो,
वो मेरे खाटू वाले है,
जहां पे राज है जिनका,
वो मेरे खाटू वाले है।।
तेरे दर जो दुखी आते,
हंसी मुख पे वो ले जाते,
डरे मुसीबत है जिनसे,
वो मेरे खाटू वाले है,
जहां पे राज है जिनका,
वो मेरे खाटू वाले है।।
मिले जिस को तेरी रहमत,
बने बिगड़ी हुई किस्मत,
ये जग गुण गाता है जिसका,
वो मेरे खाटू वाले है,
जहां पे राज है जिनका,
वो मेरे खाटू वाले है।।
जहाँ पे राज है जिनका,
वो मेरे खाटू वाले है,
जगा दे आस जीवन में,
वो मेरे खाटू वाले है,
जहां पे राज है जिनका,
वो मेरे खाटू वाले है।।