Bhajan Name- Tera Naam Suna Jabse Tujhe Dhundh Raha Mera Mann bhajan Lyrics ( तेरा नाम सुना जबसे तुझे ढूंढ रहा मेरा मन भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Suresh Shukla
Music Label-
तेरा नाम सुना जबसे,
तुझे ढूंढ रहा मेरा मन,
ये प्रीत लगाई क्या,
देने को प्रभु दर्शन,
तेरा नाम सुना जबसें,
तुझे ढूंढ रहा मेरा मन।।
प्रभु मैं हूँ कुटिल कामी,
छोड़े ना छूटे अवगुण,
प्रभु मैं हूँ कुटिल कामी,
छोड़े ना छूटे अवगुण,
मेरी लाज बचा लेना,
मेरी लाज बचा लेना,
तेरा नाम पतित पावन,
तेरा नाम सुना जबसें,
तुझे ढूंढ रहा मेरा मन।।
मिलता है सच्चा सुख,
होता है जहाँ कीर्तन,
मिलता है सच्चा सुख,
होता है जहाँ कीर्तन,
अब छुप ना सकोगे प्रभु,
अब छुप ना सकोगे प्रभु,
सुनके मेरा अष्टरुदन,
तेरा नाम सुना जबसें,
तुझे ढूंढ रहा मेरा मन।।
ले नाम प्रभु का तू,
ये है अनमोल रतन,
ले नाम प्रभु का तू,
ये है अनमोल रतन,
झोली भर जाएगी,
झोली भर जाएगी,
ले प्रभु नाम का धन,
तेरा नाम सुना जबसें,
तुझे ढूंढ रहा मेरा मन।।
तेरा नाम सुना जबसे,
तुझे ढूंढ रहा मेरा मन,
ये प्रीत लगाई क्या,
देने को प्रभु दर्शन,
तेरा नाम सुना जबसें,
तुझे ढूंढ रहा मेरा मन।।
https://youtu.be/_7KP4zV6PDU