नवरात्रों की है
शुभ घड़ी आई
घर घर देखो माँ की,
ज्योत जगमगाई,
नवरात्रो की हैं,
शुभ घड़ी आई।।
लाल लाल चुनरी,
लाल लाल चोला,
मैया का रूप देखो,
कितना है भोला,
घूंघट में मेरी मैया,
कैसी मुसकाई,
नवरात्रो की हैं,
शुभ घड़ी आई।।
भवन सजाया मैंने,
आसन लगाया,
श्रद्धा से मैंने,
माँ को बुलाया,
दरस दिखाने,
मेरी मैया आई,
नवरात्रो की हैं,
शुभ घड़ी आई।।
जो भी तेरा,
नाम पुकारे,
भरती झोली,
भरती भंडारे,
‘लाडली’ की बारी,
मैया देर क्यों लगाई,
नवरात्रो की हैं,
शुभ घड़ी आई।।
नवरात्रों की है,
शुभ घड़ी आई,
घर घर देखो माँ की,
ज्योत जगमगाई,
नवरात्रो की हैं,
शुभ घड़ी आई।।
Singer – Tanya Ladli Bhardwaj
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स