Bhajan Name- Na Chahu Mai Sar Pe Kabhi Taz Jara Si Shyam Daya Kar de bhajan Lyrics ( ना चाहूँ मैं सर पे कभी ताज ज़रा सी श्याम दया कर दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pawan Jalan Ji
Bhajan Singer -Radhe Radhe Pujari
Music Label-
ना चाहूँ मैं सर पे कभी ताज,
ज़रा सी श्याम दया कर दे,
आजा अब तो बचा दे लाज,
ज़रा सी श्याम दया कर दे।।
तर्ज – तुम आए तो आया मुझे याद।
कैसे निकलूं अपने घर से,
बादल की ज्यूं नैना बरसे,
तुमसे कुछ न छुपा सरताज,
ज़रा सी श्याम दया कर दे,
ना चाहूं मैं सर पे कभी ताज,
ज़रा सी श्याम दया कर दे।।
इतने ग़म है सह ना पाऊं,
तुमसे भी मैं कह ना पाऊं,
मुख से निकले नहीं अल्फ़ाज़,
ज़रा सी श्याम दया कर दे,
ना चाहूं मैं सर पे कभी ताज,
ज़रा सी श्याम दया कर दे।।
सब कर्मों का लेखा जोखा,
मुझको ना तू देना धोखा,
तुझे ‘जालान’ कहे ये आज,
ज़रा सी श्याम दया कर दे,
ना चाहूं मैं सर पे कभी ताज,
ज़रा सी श्याम दया कर दे।।
ना चाहूँ मैं सर पे कभी ताज,
ज़रा सी श्याम दया कर दे,
आजा अब तो बचा दे लाज,
ज़रा सी श्याम दया कर दे।।