फुर्सत मिले जो मैया
कभी मेरे घर भी आना
आकर के घर में मैया,
वापस कभी ना जाना,
फुरसत मिले जो मैया,
कभी मेरे घर भी आना।।
तर्ज – मेरा आपकी कृपा से।
ना है मेवे बर्फी मैया,
ना ही मखमली बिछोना,
जैसा भी रूखा सूखा,
संग मेरे भोग लगाना,
पीड़ा जो भी हो तुमको,
मैया तू उसे बिसराना,
फुरसत मिले जो मैया,
कभी मेरे घर भी आना।
संग संग जब हम रहेंगे,
फिर खूब होंगी बातें,
माँ संग जो तुम रहोगी,
कट जाएंगी काली रातें,
छट जाएंगे गम के बादल,
देखेगा फिर जमाना,
फुरसत मिले जो मैया,
कभी मेरे घर भी आना।
सुबह शाम दोनों वक्त माँ,
सेवा करूं तुम्हारी,
जन्मो जनम मैं तेरा,
बनके रहूं पुजारी,
‘संजय’ को शरण रख लो,
ना करना माँ बहाना,
फुरसत मिले जो मैया,
कभी मेरे घर भी आना
फुर्सत मिले जो मैया,
कभी मेरे घर भी आना,
आकर के घर में मैया,
वापस कभी ना जाना,
फुरसत मिले जो मैया,
कभी मेरे घर भी आना।।
Singer – Veer Sanwra
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स