Bhajan Name- Mann Tere Charno Me Laga bhajan Lyrics ( मन तेरे चरणों में लागा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Tara Devi
Music Label-
मन तेरे चरणों में लागा,
तुमसे बाँधा है प्रीत का धागा,
मन तेरे चरणो में लगा।।
जब से तेरा नाम लिया है,
खुशियों ने दामन थाम लिया है,
जब से तेरा नाम लिया है,
खुशियों ने दामन थाम लिया है,
गम का अँधेरा मुझसे कोसो दूर भागा,
मन तेरे चरणो में लगा।।
पगले नाम के मोती चुन ले,
संतो का फरमान ही सुनले,
पगले नाम के मोती चुन ले,
संतो का फरमान ही सुनले,
हंस बन जा तू बन ना तू कागा,
मन तेरे चरणो में लगा।।
ज्योति का प्रकाश हुआ है,
अंधकार का नाश हुआ है,
ज्योति का प्रकाश हुआ है,
अंधकार का नाश हुआ है,
भक्ति का नूर मेरे मन में है जागा,
मन तेरे चरणो में लगा।।
मन तेरे चरणों में लागा,
तुमसे बाँधा है प्रीत का धागा,
मन तेरे चरणो में लगा।।