लाख बार गिर कर मैं
हर बार उठा हूँ,
जब भी संकट आया,
तेरा नाम जपा हूँ,
कैसे कहूं मैं चला अकेला,
पग पग साथ चली है,
ममता के आंचल में हूं पला,
तेरी करुणा बड़ी है,
आज हूँ मैं जो कुछ भी,
माँ की दुआ बड़ी है
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है।
हर संकट को हरने को,
माँ का आंचल काफी है,
काली कमला कल्याणी,
दूजा ना कोई साथी है,
काबिल मुझे बनाने को,
वो हर पल साथ खड़ी है,
गिरता देख उठाने को वो,
तूफानों से लड़ी है,
आज मैं जो कुछ भी,
मां की दुआ बडी है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है।
मेरी मान है माँ मेरी जान है माँ,
तू ही मेरी भगवान है माँ,
स्वर्ग तेरे चरणों में,
सेवा का वरदान है माँ,
‘मोहित’ के जीवन में मैया,
अंबे सबसे बड़ी है,
सदा रहूं आंचल की छाव,
माँ तू ही कृपामई है,
आज हूँ मैं जो कुछ भी,
मां की दुआ बडी है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है।
लाख बार गिर कर मैं,
हर बार उठा हूँ,
जब भी संकट आया,
तेरा नाम जपा हूँ,
कैसे कहूं मैं चला अकेला,
पग पग साथ चली है,
ममता के आंचल में हूं पला,
तेरी करुणा बड़ी है,
आज हूँ मैं जो कुछ भी,
माँ की दुआ बड़ी है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है।
Singer – Vishnupriya Avi Ji Choubey
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स