माँ लक्ष्मी करो किरपा
अब और ना तरसाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।।
हम जन्मों से प्यासे,
तुम करुणा की सागर,
कुछ बूंदों से ही माँ,
भर जाए मेरी गागर,
दुःख दूर करो मेरे,
मुझको ना बिसराओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।।
अंगना बुहारेंगे,
पलकें बिछाएंगे,
तेरे स्वागत में मैया,
हम दीप जलाएंगे,
धन वैभव मैया जी,
आकर के बरसाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।।
तुझसे है जग रोशन,
तुझसे ही दिवाली,
कहे ‘शिवम’ बिन तेरे,
हर रातें है काली,
खुशियों का जीवन में,
सूरज ऊगा जाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।।
माँ लक्ष्मी करो किरपा,
अब और ना तरसाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।।
Singer – Prakash Odeka
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








