मुझपे जब भी मुसीबत आई
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने,
जब भी आंखें मेरी भर आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने।।
कोई दान धर्म मैंने कुछ ना किया,
बस हर पल माँ तेरा ही नाम लिया,
जब दुनिया करे रुसवाई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने।।
सब है तेरा करम इसमें कुछ ना भरम,
मुझको ममता का साया माँ तुने दिया,
‘टीटू’ जब भी मिली तन्हाई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने।।
मुझपे जब भी मुसीबत आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने,
जब भी आंखें मेरी भर आई,
तू ही दिखती मुझे सामने,
ओ माँ तू ही दिखती मुझे सामने।।
Singer – Rahul Rana
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स