Bhajan Name- Mera Shyam Dayalu Hai Haare Ka Sahara Hai bhajan Lyrics ( मेरा श्याम दयालु है हारे का सहारा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sanchi Tiwari
Music Label-
मेरा श्याम दयालु है,
हारे का सहारा है,
है वो नाथ अनाथों का,
डूबे का किनारा है,
मेरा श्याम दयालू है,
हारे का सहारा है।।
तर्ज – होंठों से छू लो तुम।
ढृढ़ है विश्वास तेरा,
वो निश्चित आएगा,
तेरा रक्षक बन कर के,
सब पीर मिटाएगा,
ये तो आदत है उनकी,
रोते को हँसाता है,
मेरा श्याम दयालू है,
हारे का सहारा है।।
करुणा के सागर हैं,
करुणा दिखलाते हैं,
जो करुण पुकार सुने,
करुणा कर आते हैं,
करुणा निधि उनको तो,
भव पार उतारा है,
मेरा श्याम दयालू है,
हारे का सहारा है।।
जो प्रेम बांटते हैं,
वो श्याम के प्रेमी हैं,
जो दया भाव रखते,
वो श्याम के नेमि हैं,
‘मनहर’ वो भक्त सदा,
बाबा का दुलारा है,
मेरा श्याम दयालू है,
हारे का सहारा है।।
मेरा श्याम दयालु है,
हारे का सहारा है,
है वो नाथ अनाथों का,
डूबे का किनारा है,
मेरा श्याम दयालू है,
हारे का सहारा है।।