मेरी पूजा कर स्वीकार
माँ तेरी लाल चुनरिया ले आई
मुझे दर्शन दे इस बार,
मैं तेरे दर पे दौड़ी आई,
मेरी पुजा कर स्वीकार,
माँ तेरी लाल चुनरिया ले आई।।
मैं तेरी बिटियां तू मेरी माई,
तीन लोक में तेरी दुहाई,
मैया तू रचाले हाथ,
मैया तू रचाले हाथ,
तेरे लिए मेहंदी ले आई,
मेरी पुजा कर स्वीकार,
माँ तेरी लाल चुनरिया ले आई।।
अगर कपूर की बाती लाई,
द्वारे तेरे ज्योत जलाई,
मैया तू लगा ले भोग,
मैया तू लगा ले भोग,
तेरे लिए हलवा ले आई,
मेरी पुजा कर स्वीकार,
माँ तेरी लाल चुनरिया ले आई।।
कुण्डल कंगना कजरा लाई,
चूड़ी नगीना गजरा लाई,
मैया तू बुझा ले प्यास,
मैया तू बुझा ले प्यास,
हो नीर मैं प्रीत का ले आई,
मेरी पुजा कर स्वीकार,
माँ तेरी लाल चुनरिया ले आई।।
बिंदिया झांजर झुमका लाई,
मैं हूँ तेरी नहीं पराई,
मैया तू चबाले पान,
मैया तू चबाले पान,
तेरे लिए बीड़ा ले आई,
मेरी पुजा कर स्वीकार,
माँ तेरी लाल चुनरिया ले आई।।
मेरी पूजा कर स्वीकार,
माँ तेरी लाल चुनरिया ले आई,
मुझे दर्शन दे इस बार,
मैं तेरे दर पे दौड़ी आई,
मेरी पुजा कर स्वीकार,
माँ तेरी लाल चुनरिया ले आई।।
Singer – Anuradha Ji Paudwal
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स