Bhajan Name- Mere Shyam Tune Ye Kya Kar Diya bhajan Lyrics ( मेरे श्याम तूने ये क्या कर दिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sanjay Mittal
Music Label-
मेरे श्याम तूने ये क्या कर दिया,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा,
मेरे श्याम तुने ये क्या कर दिया,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा।।
तर्ज – मेरे दोस्त किस्सा ये।
तूने लुटाया मैंने उड़ाया,
किरपा को तेरी समझ मैं ना पाया,
रिश्ता है क्या श्याम तेरा और मेरा,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा,
मेरे श्याम तुने ये क्या कर दिया,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा।।
दुःख की घडी में सब आंसू बहाते,
मेरी हर ख़ुशी में ये थम नहीं पाते,
करूँ कैसे श्याम शुक्रिया मैं तेरा,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा,
मेरे श्याम तुने ये क्या कर दिया,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा।।
नजर जो करी मुझपे सबपे ही करना,
धरती का कोई भी कोना बचे ना,
कहे हर कोई श्याम है बस मेरा,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा,
मेरे श्याम तुने ये क्या कर दिया,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा।।
मेरी गलतियों को कभी भी ना गिनना,
चरण रज का हक ना कभी हमसे छीनना,
‘निर्मल’ मिटा दो ये जन्मों का फेरा,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा,
मेरे श्याम तुने ये क्या कर दिया,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा।।
मेरे श्याम तूने ये क्या कर दिया,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा,
मेरे श्याम तुने ये क्या कर दिया,
बना तू मेरा ना बना मैं तेरा।।