Bhajan Name- Mero Ji Raji Ho Jave Tere Mandriye Me Aake bhajan Lyrics ( मेरो जी राजी हो जावे तेरे मिन्दरिये में आके भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Raju Mehra
Music Label-
मेरो जी राजी हो जावे,
तेरे मिन्दरिये में आके,
श्याम तू इतनो प्रेम लुटावे,
म्हारे सिर पे हाथ फिरावे,
आंख्या खुशी से भर आवे,
तेरे मिन्दरिये में आके,
मेरो जी राजी हों जावे,
तेरे मिन्दरिये में आके।।
तर्ज – बता मेरे यार सुदामा रे।
तेरो खाटू धाम यो बाबा,
सौ सौ स्वर्गा पर है भारी,
कण कण में तू आस करे है,
जावे जठे नज़र या म्हारी,
म्हाने तू ही नज़र आवे,
तेरे मिन्दरिये में आके,
मेरो जी राजी हों जावे,
तेरे मिन्दरिये में आके।।
मेरी आँख का दो आँसू भी,
गर जो टपके तेरे आगे,
मन्ने गले लगाकर बोले,
तेरो श्याम है तेरे सागे,
या छाती चौड़ी हो जावे,
तेरे मिन्दरिये में आके,
मेरो जी राजी हों जावे,
तेरे मिन्दरिये में आके।।
म्हाने सदा बुलातो रहीजे,
छोटी सी अर्जी है म्हारी,
‘सोनू’ भोलो टाबर तेरो,
हरदम शरण राखिए तेरी,
म्हारा भाग्य संवर जाए,
तेरे मिन्दरिये में आके,
मेरो जी राजी हों जावे,
तेरे मिन्दरिये में आके।।
मेरो जी राजी हो जावे,
तेरे मिन्दरिये में आके,
श्याम तू इतनो प्रेम लुटावे,
म्हारे सिर पे हाथ फिरावे,
आंख्या खुशी से भर आवे,
तेरे मिन्दरिये में आके,
मेरो जी राजी हों जावे,
तेरे मिन्दरिये में आके।।