Bhajan Name- Mile Supne Me Hanuman Chala Ho Gaya Hai bhajan Lyrics ( मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Adtiya Modi ( Sonu )
Bhajan Singer – Sheetal Pandey
Music Label-
मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम है,
तूने जग में बना दी पहचान है,
तूने जग में बना दी पहचान है,
तेरे बिना मुझ में ना कोई बात है,
तू ना हो तो मेरी क्या ही औकात है,
सब तेरी ही दया की करामात है,
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं,
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं,
तुने सर पे रखा जो मेरे हाथ है,
सारी दुनिया ही फिर मेरे साथ है,
सब तेरी ही दया की करामात है,
मै तेरे बिन कुछ भी नही।।
देखे – मेरी पहचान साँवरे तेरे नाम से।
तूने लाज रखी सदा मेरे मान की,
मुझ पे खुशियां लुटाई है जहान की,
मुझ पे खुशियां लुटाई है जहान की,
तेरे रहते ना कोई भी अभाव है,
बिना पानी चल रही मेरी नाव है,
सब तेरी ही कृपा का ये प्रभाव है,
मै तेरे बिन कुछ भी नही।।
‘सोनू’ करता जो तेरा गुणगान है,
ये भी मुझ पर तुम्हारा एहसान है,
ये भी मुझ पर तुम्हारा एहसान है,
तू ही सुर मेरा तू ही आवाज है,
मेरा बदला हुआ जो अंदाज है,
सब तेरा ही किया हुआ ये काज है,
मै तेरे बिन कुछ भी नही।।
मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम है,
तूने जग में बना दी पहचान है,
तूने जग में बना दी पहचान है,
तेरे बिना मुझ में ना कोई बात है,
मै तेरे बिन कुछ भी नही।।