Bhajan Name- Mai Hara Hua Tha Tune Jitaya bhajan Lyrics ( मैं हारा हुआ था तूने जिताया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Bhaiya Rakesh Das
Music Label-
मैं हारा हुआ था तूने जिताया,
देके सहारा मुझे अपना बनाया,
खुशियों से दामन भर दिया मेरा,
कैसे मैं भूलूँ एहसान तेरा,
हर पल तू रहता है पकडे हाथ मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा।।
तर्ज – हमें और जीने की।
फर्श से उठा कर अर्श पे बिठाया,
हारे का साथी है तो ये सच कर दिखाया,
दिल से कहूं मैं तू साथी है मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा,
हर पल तू रहता है पकडे हाथ मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा।।
अर्जी को मेरी स्वीकार करना,
मुझे श्याम चरणों से दूर नहीं करना,
हर ग्यारस पे खाटू अब आना है मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा,
हर पल तू रहता है पकडे हाथ मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा।।
मैं हारा हुआ था तूने जिताया,
देके सहारा मुझे अपना बनाया,
खुशियों से दामन भर दिया मेरा,
कैसे मैं भूलूँ एहसान तेरा,
हर पल तू रहता है पकडे हाथ मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा।।