राधा रमण हरी नंदना करूँ हर पहर तेरी वंदना भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Radha Raman Hari Nandana Karu Har Pahar Teri Vandana bhajan Lyrics ( राधा रमण हरी नंदना करूँ हर पहर तेरी वंदना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ajay Nathani
Bhajan Singer -Ajay Nathani
Music Label-

राधा रमण हरी नंदना,
राधा रमण हरी नँदना,
करूँ हर पहर तेरी वंदना,
मनमोहना मनमोहना,
मनमोहना मनमोहना।।

तर्ज – किस राह में किस मोड़।

जब तक ना तेरा साथ था,
जब तक ना तेरा साथ था,
जीवन अँधेरी रात था,
मिलती गई मुझे रौशनी,
करता गया तेरी प्रार्थना,
मनमोहना मनमोहना,
मनमोहना मनमोहना।।

मेरी सुबह प्रभु दर्शन से है,
मेरी सुबह प्रभु दर्शन से है,
हर शाम तेरे भजन से है,
हर शाम तेरे भजन से है,
मेरे रोम रोम में सांवरा,
हर सांस में तेरी अर्चना,
मनमोहना मनमोहना,
मनमोहना मनमोहना।।

जब जब लिया तेरा नाम है,
जब जब लिया तेरा नाम है,
बनता गया मेरा काम है,
बनता गया मेरा काम है,
‘अंकुश’ पे करना कृपा प्रभु,
करता रहे आराधना,
मनमोहना मनमोहना,
मनमोहना मनमोहना।।

राधा रमण हरी नंदना,
राधा रमण हरी नँदना,
करूँ हर पहर तेरी वंदना,
मनमोहना मनमोहना,
मनमोहना मनमोहना।।

https://youtu.be/3vyF7XSYN_U

इसे भी पढे और सुने- 

संजय मित्तल जी के सभी भावपूर्ण भजन के लीरिक्स 
श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स श्याम नज़रें देख लो अब खोल के भजन लीरिक्स श्याम बाबा के समस्त भजन लीरिक्स 
दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स आनो पड़सी सेठ सांवरा भगता की अरदास है भजन लीरिक्स श्री कृष्ण भजन लीरिक्स 
नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स दुनिया चलती पेरो पर मै श्याम भरोसे चलता हु भजन लीरिक्स श्री राधा रानी भजन लीरिक्स
महरबानी आपकी भजन लीरिक्स श्याम भरोसे हो जा प्यारे भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) माता रानी / राणी सती दादी भजन लीरिक्स 
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स हमको भी दे सहारा ओ हारे के सहारे भजन लीरिक्स राम भजन लीरिक्स
रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0 कर लिया जिसने भरोसा भजन लीरिक्स ( खाटू श्याम भजन ) शिव भजन लीरिक्स
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स खाटू बुला रहा है किरपा नहीं तो क्या है भजन लीरिक्स हनुमान भजन लीरिक्स
हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन लीरिक्स विनोद अग्रवाल भजन लीरिक्स
जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स बाहें पकड़ ले बाबा भजन लीरिक्स कन्हैया मित्तल भजन लीरिक्स
ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स बाबा का लेके नाम करोगे कोई काम भजन लीरिक्स राज परीक भजन लीरिक्स
लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स धीरज बांध के अर्ज लगा ले भजन लीरिक्स शुभम रूपम भजन लीरिक्स
कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स तेरे द्वार खड़ा मैं हार गया हूँ मेरे श्याम भजन लीरिक्स शीतल पाण्डेय भजन लीरिक्स
जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स उमा लहरी भजन लीरिक्स
दो पल भजन लीरिक्स मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version