Bhajan Name- Shyam Tera Dham Bada Pyara bhajan Lyrics (श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Rahul Dev Baswal
Music Label-
श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा,
खाटू का नज़ारा मन को भाया रे,
श्याम तूने जादू सब पे डारा,
एक तेरा ही सहारा मैं भी आया रे,
श्याम तेरा धाम बडा प्यारा,
खाटू का नज़ारा मन को भाया रे।।
तर्ज – गोरी तेरा गाँव बड़ा।
लाल गुलाबी फूलों से,
तेरा श्रंगार करूँ मैं,
खीर चूरमा और पेड़े का,
भोग लगाऊं तुझे मैं,
जय जयकारे तेरे गूंजे,
खाटू नगरी में जय श्री श्याम रे,
श्याम तूने जादू सब पे डारा,
एक तेरा ही सहारा मैं भी आया रे,
श्याम तेरा धाम बडा प्यारा,
खाटू का नज़ारा मन को भाया रे।।
हारे का सहारा बन जाता है,
ऐसा बाबा हमारा,
सबकी मुरादें पूरी करता है,
बाबा श्याम हमारा,
खाली ना गया कोई श्याम तेरे दर से,
जो भी आया रे,
श्याम तूने जादू सब पे डारा,
एक तेरा ही सहारा मैं भी आया रे,
श्याम तेरा धाम बडा प्यारा,
खाटू का नज़ारा मन को भाया रे।।
तीन बाण धारी कहलाते हो,
सारे जगत में बाबा,
करते हो नीले घोड़े की सवारी,
श्याम हुआ नाम तुम्हारा,
शरण में मैं भी तेरी आया,
अरदास लेके आया तेरे द्वारे रे,
श्याम तूने जादू सब पे डारा,
एक तेरा ही सहारा मैं भी आया रे,
श्याम तेरा धाम बडा प्यारा,
खाटू का नज़ारा मन को भाया रे।।
श्याम तेरा धाम बड़ा प्यारा,
खाटू का नज़ारा मन को भाया रे,
श्याम तूने जादू सब पे डारा,
एक तेरा ही सहारा मैं भी आया रे,
श्याम तेरा धाम बडा प्यारा,
खाटू का नज़ारा मन को भाया रे।।