Bhajan Name- Shyam Parbhu Ka Darshan Kar Lo bhajan Lyrics ( श्याम प्रभु का दर्शन कर लो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ruby Garg
Bhajan Singer -Manoj Agarwal
Music Label-
श्याम प्रभु का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो,
साँझ सवेरे श्याम नाम का,
सुमरण कर लो,
श्याम प्रभू का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो।।
तर्ज – झिलमिल सितारों का।
श्रद्धा भाव से जो मेरे,
श्याम को रिझाते है,
पाते उनसे मुँह माँगा वर,
हार के जो आते है,
जय श्री श्याम का उच्चारण करलो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो,
श्याम प्रभू का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो।।
शीश दान देके इसने,
धर्म को बचाया था,
मोर्वी के लाल ने तब,
श्याम नाम पाया था,
भक्ति उन्हें अब अर्पण करलो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो,
श्याम प्रभू का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो।।
‘रूबी रिधम’ को भरोसा,
तुम पे बाबा है भारी,
जाने सारी घट घट की,
ये ऐसा लखदातारी,
हारे के सहारे का वंदन करलो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो,
श्याम प्रभू का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो।।
श्याम प्रभु का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो,
साँझ सवेरे श्याम नाम का,
सुमरण कर लो,
श्याम प्रभू का दर्शन कर लो,
अपना सफल तुम जीवन कर लो।।