Bhajan Name- Sambhalo Mujhko Sawariya Mera Bus Tu Sahara Hai bhajan Lyrics ( सम्भालो मुझको सांवरिया मेरा बस तू सहारा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shubhash Diwana
Music Label-
सम्भालो मुझको सांवरिया,
मेरा बस तू सहारा है,
सहारा तू है हारे का,
मेरा भी तू अधारा है,
संभालो मुझको सांवरिया,
मेरा बस तू सहारा है।।
तर्ज – निगाहें फेर क्यों बैठे।
भरोसा तुम पे है मेरा,
तू ही किस्मत बदलता है,
भंवर में नैया है मेरी,
उसी का तू किनारा है,
संभालो मुझको सांवरिया,
मेरा बस तू सहारा है।।
नजारा तेरी शक्ति का,
ये दुनिया कब से देख रही,
मुझे नजरो में लेकर के,
बता दो सबसे प्यारा है,
संभालो मुझको सांवरिया,
मेरा बस तू सहारा है।।
जगत है आज बेढंगा,
संभाला तूने आकर के,
सब्र दिल से है ‘सक्षम’ को,
यकीन तुम पे हमारा है,
संभालो मुझको सांवरिया,
मेरा बस तू सहारा है।।
सम्भालो मुझको सांवरिया,
मेरा बस तू सहारा है,
सहारा तू है हारे का,
मेरा भी तू अधारा है,
संभालो मुझको सांवरिया,
मेरा बस तू सहारा है।।