Bhajan Name- Sawariya Tere daur Pe Aake Hari Mai Dil Apna bhajan Lyrics ( सांवरिया तेरे द्वार पे आके हारी मैं दिल अपना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Tara Devi
Music Label-
सांवरिया तेरे द्वार पे आके,
हारी मैं दिल अपना,
हारी मैं दिल अपना।।
तर्ज – मैं तो तुम संग नैन मिला।
जब से तुझ संग प्रीत लगाई,
सुधबुध खोई नींद गंवाई,
फिर भी मन में खुशियाँ समाई,
साँवरिया तेरे द्वार पे आके,
हारी मैं दिल अपना,
हारी मैं दिल अपना।।
लोग कहे मुझे श्याम दीवानी,
प्यारी लागे ये बदनामी,
भावना मन की किसने जानी,
साँवरिया तेरे द्वार पे आके,
हारी मैं दिल अपना,
हारी मैं दिल अपना।।
ना दौलत ना शोहरत मांगू,
बस बाबा तेरी शोहबत मांगू,
और ना तुमसे कुछ ना मैं चाहूँ,
साँवरिया तेरे द्वार पे आके,
हारी मैं दिल अपना,
हारी मैं दिल अपना।।
सांवरिया तेरे द्वार पे आके,
हारी मैं दिल अपना,
हारी मैं दिल अपना।।