Bhajan Name- Saware Tune Jhukne Nahi Deiya bhajan Lyrics ( सांवरे तूने नहीं झुकने दिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sukhdev Nishad
Bhajan Singer -Avinash Karn
Music Lable-
माँगू क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया,
सांवरे तूने नहीं झुकने दिया,
माँगू क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।
तर्ज – दिल के अरमा आंसुओं।
जब से मेरे सर तुम्हारा हाथ है,
जब से मेरे सर तुम्हारा हाथ है,
ठोकरों में भी नहीं गिरने दिया,
मुझको तूने ना कहीं झुकने दिया,
माँगू क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।
आँधियों मैं हम भी मिट जाते मगर,
आँधियों मैं हम भी मिट जाते मगर,
साँवरे तुमने नहीं मिटने दिया,
मुझको तूने ना कहीं झुकने दिया,
माँगू क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।
यूँ तो आए थे बड़े तूफ़ान भी,
यूँ तो आए थे बड़े तूफ़ान भी,
उसको भी तुमने नहीं टिकने दिया,
मुझको तूने ना कहीं झुकने दिया,
माँगू क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।
डर के बैठा था मैं तो हारकर,
डर के बैठा था मैं तो हारकर,
जब चला तुमने नहीं रुकने दिया,
मुझको तूने ना कहीं झुकने दिया,
माँगू क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।
माँगू क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया,
सांवरे तूने नहीं झुकने दिया,
माँगू क्या मैं,
क्या नहीं तुमने दिया।।