दोहा: सद्गुरु जिन का नाम है, मन के भीतर धाम है
ऐसे दीनदयाल को मेरा बार बार प्रणाम है
कैसे करूँ मैं वंदना, ना स्वर है ना आवाज
आज पृख्शा है मेरी, मेरी लाज राखो गुरु आप
कबीरा जब हम पैदा हुए, जग हसे हम रोए
ऐसी करनी कर चलो, हम हसे जग रोए
तीन लोक नव खंड में, गुरु से बड़ो ना कोय
प्रभु कहे सो टल सके, पर गुरु कहे सो होए
सब धरती कागज़ करूँ, लेखनी सब वनराय
समुद्र को स्याही, पर गुरु गुण लिख्यो ना जाए
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
हृदय में माँ गौरी लक्ष्मी, कंठ शारदा माता है
जो भी मुख से वचन कहें वो वचन सिद्ध हो जाता है
हैं गुरु ब्रह्मा, हैं गुरु विष्णु हैं शंकर भगवान आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
जनम के दाता मात पिता हैं, आप करम के दाता हैं
आप मिलाते हैं ईश्वर से, आप ही भाग्य विधाता हैं
दुखिया मन को रोगी तन को, मिलता है आराम आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
निर्बल को बलवान बना दो मूर्ख को गुणवान प्रभु
‘देवकमल’ और ‘वंसी’ को भी ज्ञान का दो वरदान गुरु
हे महा दानी हे महा ज्ञानी, रहूँ मैं सुबहो श्याम आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
singer bhajan-saksham goel
इसे भी पढे-
- हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
- सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
- सिया राम भजन लीरिक्स
- मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
- राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
- वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
- राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम भजन लीरिक्स
- आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
- मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
- अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
- राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
- श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
- अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
- जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
- सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
- राम आए हैं भजन लीरिक्स
- यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
- मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
- युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
- धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
- मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स