Bhajan Name- Har Ek Gum Me Baba Tumhri Yaad Aaye bhajan Lyrics ( हर एक गम में बाबा तुम्ही याद आए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Tara Devi & Deepak
Music Label-
हर एक गम में बाबा,
तुम्ही याद आए,
दुखी जन ने जब भी,
गीले नयन से,
पुकारा तुम्हे तो,
सदा पास आए,
हर एक गम मे बाबा,
तुम्ही याद आए।।
तर्ज – मुझे श्याम अपने गले।
आई विपदा की कैसी,
ये भारी घड़ी,
जाने क्या होगा कल,
सोच नींदिया उड़ी,
बुरे दिन में दाता,
तुम्ही साथ आए,
नैनो में आशा के,
तू दीपक जलाए,
हर एक गम मे बाबा,
तुम्ही याद आए।।
हाथों में ले निशान,
दर पे हम भी खड़े,
तेरी रहमत की बुँदे,
जो हम पे पड़े,
किया अपना जीवन,
है तेरे हवाले,
कदम लड़खड़ाये तो,
आके तू संभाले,
हर एक गम मे बाबा,
तुम्ही याद आए।।
हर एक गम में बाबा,
तुम्ही याद आए,
दुखी जन ने जब भी,
गीले नयन से,
पुकारा तुम्हे तो,
सदा पास आए,
हर एक गम मे बाबा,
तुम्ही याद आए।।