Bhajan Name- Hara Hu Mai Shyam Hara Hu Mai Shyam Baba bhajan Lyrics ( हारा हूँ मैं श्याम हारा हूं मै श्याम बाबा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – हिमांशु सिंह शेखावत
Bhajan Singer –
Music Label-
हारा हूँ मैं श्याम,
हारा हूं मै श्याम बाबा,
तेरा ही सहारा है,
हारा हूं मै श्याम,
हारा हूँ मै श्याम बाबा,
तेरा ही सहारा है,
बस तू ही तो हमारा है,
हारा हूं मै श्याम।।
तर्ज – कीर्तन की है रात।
हमने सुना है श्याम,
जो हार कर तेरे,
द्वारे पे आता है।
उसको तू गले लगा,
और सिर पर हाथ फिरा,
तू प्यार लुटाता है।
फिर तेरा ही नाम,
वो सांचे दिल से पुकारा है,
बस तू ही तो हमारा है,
हारा हूं मै श्याम।।
मैं भी हूँ भटक रहा,
मझदार में लटक रहा,
तू ही अब राह दिखा।
बिगड़ा हुआ मेरा काम,
कैसे बनेगा श्याम,
अब तू ही लाज बचा।
माँ का वचन निभा,
बाबा बालक तेरा हारा है,
बस तू ही तो हमारा है,
हारा हूँ मै श्याम।।
तेरी मोरछड़ी को थाम,
लीले की पकड़ो लगाम,
खाटु से आ जाओ।
प्रेमी का भरोसा तू,
ओ हारे के साथी,
अब आस पुरा जाओ।
‘शेखावत’ का श्याम,
तेरे नाम से गुजारा है,
बस तू ही तो हमारा है,
हारा हूँ मै श्याम।।
हारा हूँ मैं श्याम,
हारा हूँ मै श्याम बाबा,
तेरा ही सहारा है,
हारा हूँ मै श्याम,
हारा हूं मै श्याम बाबा,
तेरा ही सहारा है,
बस तू ही तो हमारा है,
हारा हूँ मै श्याम।।