Bhajan Name- Hare Ka Hai sahara Mera Shyam Murliwala bhajan Lyrics ( हारे का है सहारा मेरा श्याम मुरलीवाला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Joginder Chanchal
Music Label-
हारे का है सहारा,
मेरा श्याम मुरलीवाला,
बिगड़ी मेरी बनाएगा,
मेरा श्याम भोला भाला,
मेरा श्याम भोला भाला,
हारें का है सहारा।।
तर्ज – तेरे दर पे सर झुकाया।
तर्ज – कभी गम से दिल लगाया।
दर्शन बिना तुम्हारे,
अखियां तरस रही है,
दर्शन बिना तुम्हारे,
अखियां तरस रही है,
एक आस कर दे पूरी,
एक आस कर दे पूरी,
मेरा श्याम भोला भाला,
मेरा श्याम भोला भाला,
हारें का है सहारा।।
सारे जहाँ में बाबा,
अब राज है तुम्हारा,
सारे जहाँ में बाबा,
अब राज है तुम्हारा,
बिगड़ी मेरी बना दे,
बिगड़ी मेरी बना दे,
मेरा श्याम भोला भाला,
मेरा श्याम भोला भाला,
हारें का है सहारा।।
नैया मेरी भवर में,
ओ खाटू वाले बाबा,
नैया मेरी भवर में,
ओ खाटू वाले बाबा,
एक बार चल के आजा,
एक बार चल के आजा,
मेरा श्याम भोला भाला,
मेरा श्याम भोला भाला,
हारें का है सहारा।।
हारे का है सहारा,
मेरा श्याम मुरलीवाला,
बिगड़ी मेरी बनाएगा,
मेरा श्याम भोला भाला,
मेरा श्याम भोला भाला,
हारें का है सहारा।।