Bhajan Name- Ho Jaye Tumse Dil Ki Baate bhajan Lyrics ( हो जाए तुमसे दिल की बातें भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Sardar Romi Ji
Bhajan Singer – Sardar Romi Ji
Music Label-
हो जाए तुमसे दिल की बातें,
कट जाए सारी दुःख की रातें,
जब जब प्रेम से बाबा,
हमसे नैन मिलाते हो,
तुम धीर बंधाते हो,
हमको राह दिखाते हो,
हारे सहारे श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
हो शीश के दानी श्याम,
कलयुग अवतारी श्याम।।
खाटू बुलाया जब जब तूने,
मन में ज्योति जली है,
तेरी कृपा से इस जग में,
मुझे सच्ची राह मिली है,
जब जब हिम्मत हारूं,
जब जब हिम्मत हारूं,
उंगली पकड़ चलाते हो,
तुम धीर बंधाते हो,
हमको राह दिखाते हो,
हारे सहारे श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
हो शीश के दानी श्याम,
कलयुग अवतारी श्याम।।
श्याम दर्शन से तेरे,
हिम्मत मिलती,
मिलता तेरा सहारा है,
तेरी राह पे चलने वाला,
कभी ना हिम्मत हारा है,
मन के हारे हार है तेरी,
मन के हारे हार है तेरी,
सबक सिखाते हो,
तुम धीर बंधाते हो,
हमको राह दिखाते हो,
हारे सहारे श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
हो शीश के दानी श्याम,
कलयुग अवतारी श्याम।।
नाम तुम्हारा लेकर जब जब,
कोई काम किया है,
श्याम तुम्हारी किरपा ने,
अच्छा परिणाम दिया है,
‘रोमी’ जैसे नालायक को,
रोमी जैसे नालायक को,
गले लगाते हो,
तुम धीर बंधाते हो,
हमको राह दिखाते हो,
हारे सहारे श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
हो शीश के दानी श्याम,
कलयुग अवतारी श्याम।।
हो जाए तुमसे दिल की बातें,
कट जाए सारी दुःख की रातें,
जब जब प्रेम से बाबा,
हमसे नैन मिलाते हो,
तुम धीर बंधाते हो,
हमको राह दिखाते हो,
हारे सहारे श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
हो शीश के दानी श्याम,
कलयुग अवतारी श्याम।।