Bhajan Name- 12 Mahine Khatu waleya Tera Dauara Sajiya Rahda Hai bhajan Lyrics ( 12 महीने खाटू वालेया तेरा द्वारा सजिया रहदा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Rasiya
Bhajan Singer -Kanhiya Mittal
Music Label-Kanhiya Mittal
12 Mahine Mela – Khatu Shyam Ji || Kanhiya Mittal || Falgun Special Bhajan 2025 || फाल्गुन एकादशी
12 महीने खाटू वालेया,
तेरा द्वारा सजिया रहदा है,
12 महीने खाटू वालेया,
तेरा द्वारा सज आ रहदा है,
हर ग्यारस पे श्याम धनी,
हर ग्यारस पे सांवरिया ,
अब मेला लगया रहदा है,
12 महीने 24 ग्यारस ,
द्वारा सजिया रहदा है,
12 महीने खाटू वालेया,
तेरा द्वारा सजिया रहदा है,
भक्तों को कुछ भी जचता नहीं,
तुझसे अच्छा कोई लगता नहीं,
भक्तों को कुछ भी जचता नहीं,
तुझसे अच्छा कोई लगता नहीं,
कितना ही सोना मोर मुकुट तेरा,
देख देख मन मेरा भरता नहीं,
फुलाना तेरा हो फुलाना तेरा ,
दर बाबा सतरंगी रंगिया रहदा है,
12 महीने खाटू वालेया,
तेरे मेला ही लगे रहदा है,
फूलों का श्रृंगार है,
बीच में बैठे सरकार है,
फूलों का श्रृंगार है,
बीच में बैठे सरकार है,
भात भात का इतर सावरिया,
आपके लिए सब लाए हैं,
इतर तो ज्यादा हो,
इतर तो ज्यादा सांवरिया,
तेरा रूप महकदा रहदा है,
12 महीने खाटू वालेया,
तेरे मेला ही लगया रहदा है,
मुझको दिया जो सबको देना,
मितल का तुमसे यही कहना ,
मुझको दिया वो सबको देना,
मितल का तुमसे यही कहना,
लख दातारी नाम तुम्हारा,
लख लख के देते सावरिया,
झोली जो खाली ले आए ,
तो खाली ना रहन बाबा देदा है,
12 महीने खाटू वालेया ,
तेरे मेला ही लगया रहदा है,
कोई तारा कोई सितारा इतना ना चमकता है,
12 महीने सांवरिया तेरा चेहरा चमकता है ,