Bhajan Name- 12 Mahine Mela bhajan Lyrics ( 12 महीने खाटू वाले यार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kanhiya Mittal
Bhajan Singer – Kanhiya Mittal
Music Label- Kanhiya Mittal Entertainment
12 महीने खाटू वाले यार,
तेरा द्वारा सजदा रहदा है,
हर ग्यारस पे श्याम धनी,
हर ग्यारस पे संवारिया,
अब मेला लगया रहदा ये,
12 महीने चौबीस ग्यारस,
द्वारा सजया रहदा है,
12 महीने खाटू वाले यार,
तेरा द्वारा सजदा रहदा है ।।
भक्तों को कुछ भी जचता नही,
तुझसे अच्छा कोई लगता नहीं,
भक्तों को कुछ भी जचता नही,
तुझसे अच्छा कोई लगता नहीं,
कितना ही सोणा मोर मुकुट तेरा,,
देख देख मन मेरा भरता नहीं,
फुलया ना तेरा दर बाबा,
सतरंगी रंग दा रह्दा ये,
12 महीने खाटू वाले यार,
तेरा द्वारा सजदा रहदा है ।।
फूलों का सिंगार है ,
बीच में बैठे सरकार है,
फूलों का सिंगार है ,
बीच में बैठे सरकार है,
भांत भांत का इत्र सांवरिया,
आपके लिए सब लाए हैं,
इतर तो ज्यादा सांवरिया,
तेरा रूप महकता रहदा ये।
12 महीने खाटू वाले यार,
तेरा द्वारा सजदा रहदा है ।।
मित्तल का तुमसे यही कहना,
मुझको दिया वो सबको देना,
मित्तल का तुमसे यही कहना,
मुझको दिया जो सबको देना,
मित्तल का तुमसे यही कहन,
लख दातारी नाम तुम्हारा,
लख लख के देते सांवरिया,
झोली जो खाली ले आए,
तो खाली न रहन बाबा देनदा ये,
12 महीने खाटू वाले यार,
तेरा द्वारा सजदा रहदा है ।।
कोई तारा ना कोई सितारा,
इतना चमकता रहता है,
12 महीने सांवरिया,
तेरा चेहरा चमकता है ।।