Bhajan Name- Ringus Ke Us Mod Pe ( रींगस के उस मोड़ पे )
Bhajan Lyric – Kanhaiya Mittal ji
Bhajan Singer – Kanhaiya Mittal ji
Music Lable- Kanhaiya Mittal Entertainment
आ गया मैं दुनियादारी
सारी बाबा छोड़ के
लेके आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पे
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पे
हार गया मैं इस दुनिया से
अब तो मुझको थाम ले
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने
बाबा का तू नाम ले
अपने पराये छोड़ गए सब
दिल मेरा ये तोड़ के
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पे
तीन बाण के कलाधारी
कला मुझे भी दिखा दे तू
जैसे दर्शन सबको देता
वैसे मुझे करा दे तू
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे
दोनों हाथ जोड़ के
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पे
मैं ना जानू पूजा अर्चन
तुझको अपना मान लिया
तू ही दौलत तू ही शोहरत
इतना बाबा जान लिया,
अपना बना ले इस मित्तल को
दिल को दिल से जोड़ के
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पे
मुझको है विश्वास मुझे तू
इक दिन बाबा तारेगा
तुझ पे भरोसा करने वाला
जग में कभी ना हारेगा
जिनपे किया भरोसा मैंने
छोड़ गए वो रोड़ पे
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पे
आ गया मैं दुनियादारी
सारी बाबा छोड़ के
लेके आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पे
लेने आजा खाटू वाले
रींगस के उस मोड़ पे
इनका भजनों का भी आनंद ले-
- हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
- सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
- सिया राम भजन लीरिक्स
- मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
- राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
- वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
- राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम भजन लीरिक्स
- आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
- मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
- अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
- राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
- श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
- अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
- जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
- सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
- राम आए हैं भजन लीरिक्स
- यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
- मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
- युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
- धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
- मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स
1 thought on “रींगस के उस मोड़ पे भजन लीरिक्स”