सुमिरन करले श्याम का
मिलेगा सहारा प्यारे,
आज तू प्रभु के द्वारे,
होगी कृपा, मेरे श्याम की,
तुझ पर होगी कृपा, मेरे श्याम की
तर्ज- वादा करले साजना ।
जिसने प्रभु का भरोसा किया,
जग वालों ने उसका दीया
तूफानों में जलते देखा
काँटों भरी हो लम्बी डगर
प्रभु प्यारों को हो के निडर
हँसते हुए चलते देखा
श्याम, मेरे श्याम ।
सुमिरण कर ले श्याम का
मिलेगा सहारा प्यारे
आजा तू प्रभु के द्वारे
होगी कृपा
मेरे श्याम की
तुझ पर होगी कृपा
मेरे श्याम की |
क्यों घबराए तेरा ये दिल
श्याम प्रभु से जाके तू मिल
संकट तेरे कट जाएंगे
सिर पे जो तेरे मंडरा रहे
बन के दुखों की घटा छा रहे
वो बादल छत जाएंगे
श्याम.. मेरे श्याम |
सुमिरण कर ले श्याम का
मिलेगा सहारा प्यारे
आज तू प्रभु के द्वारे
होगी कृपा
मेरे श्याम की
तुझ पर होगी कृपा
मेरे श्याम की
श्याम हमारा दिलदार है
दीन दुखी का आधार है
ये तेरी सुनाई करेगा
शरण में आजा अब श्याम की
फिर देख लेना घनश्याम की
‘बिन्नू’ की झोली भरेगा
श्याम, मेरे श्याम
सुमिरण कर ले श्याम का
मिलेगा सहारा प्यारे
आजा तू प्रभु के द्वारे
होगी कृपा
मेरे श्याम की
तुझ पर होगी कृपा
मेरे श्याम की |
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स