Bhajan Name- Vinti Suno Na Sanware Bhajan Lyrics ( विनती सुनो ना सांवरे दुखिया गरीब की भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sarwan Raj
Bhajan Singer – Sarwan Raj
Music Lable- Saawariya
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की,
आया सुनाने दास्ताँ,
बिगड़े नसीब की,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की ।।
तर्ज – तेरे चलाये से चले।
दुनिया से हार के प्रभु,
तेरे दर पे आ गया हूँ,
बीती है जो भी दिल पे,
तुमको सुनाना रहा हूँ,
चर्चा सुनी बड़ी प्रभु,
तेरे दरबार की,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की ।।
आंसू बहाए है बहुत,
झूठे जहाँ के आगे,
शायद कदर मिले इन्हे,
तेरे चरणों में बहा के,
रख लो ना लाज सांवरे,
मुझ बदनसीब की,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की ।।
तू है दयालु कर दया,
अब अपने दास पर,
क्यों चुप है तू भी सांवरे,
ये मेरे हाल पर,
मुझ पे नज़र तू डाल दे,
अपने ही प्यार की,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की ।।
मिल जाए तुमसे भीख तो,
अहसान होगा बाबा,
मेरी जुबां पे हर घडी,
तेरा नाम होगा बाबा,
बाजी;बदल दो ‘राज’ के,
बिगड़े नसीब की,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की ।।
विनती सुनो ना सांवरे,
दुखिया गरीब की,
आया सुनाने दास्ताँ,
बिगड़े नसीब की,
विनती सुनो ना साँवरे,
दुखिया गरीब की ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स