Bhajan Name-Apne Bhagat Se Kitna Maa Pyar karti Hai Bhajan Lyrics ( अपने भगत से कितना माँ प्यार करती है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Jai Shankar Chaudhary
Bhajan Singer -Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar
Music Lable- Sur Sourav Industries
अपने भगत से कितना
माँ प्यार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।
तर्ज – हनुमान की पूजा से।
जब भी पुकारूँ मैं,
माँ दौड़ कर आए,
चांदी का सिंहासन,
माँ छोड़कर आए,
अपने भगत पर कितना,
उपकार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।
करती है रखवाली,
दिन रात भक्तों की,
सुनती हमेशा वो,
हर बात भक्तों की,
मजधार हो नैया,
माँ पार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।
हम मांगते रहते,
वो भेजती रहती,
भक्तों की हालत को,
वो देखती रहती,
भक्तों की खाली झोली,
हर बार भरती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।
कर्जा तुम्हारा माँ,
कैसे उतारेंगे,
‘बनवारी’ सेवा में,
जीवन गुजारेंगे,
गर्दन झुकी है मेरी,
आँखें बरसती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।
अपने भगत से कितना,
माँ प्यार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स