उसे तेरा सहारा है
उसे तेरा सहारा है
तुम्ही नैया तुम्ही माझी
तू ही उसका किनारा है
जिसे दुनियां ने ठुकराया
उसे तेरा सहारा है।।
तर्ज – लगन तुमसे लगा बैठे।
जो आया हार के दर पर
उसे विश्वास तेरा है
जो आया हार के दर पर
उसे विश्वास तेरा है
उसे विश्वास तेरा है
आस उसे जीत की तुमसे
साथी जब श्याम प्यारा है
जिसे दुनियां ने ठुकराया
उसे तेरा सहारा है।।
हँसे जग हाल पे जिसके
ना समझे जिसकी पीड़ा को
हँसे जग हाल पे जिसके
ना समझे जिसकी पीड़ा को
ना समझे जिसकी पीड़ा को
समझ कर हाल ए दिल उसका
उसे तुमने संवारा है
जिसे दुनियां ने ठुकराया
उसे तेरा सहारा है।।
सुना हो जाते तुम वश में
जो भजता भाव से तुमको
सुना हो जाते तुम वश में
जो भजता भाव से तुमको
जो भजता भाव से तुमको
ये चलती सांस ‘गौरव’ की
श्याम कर्ज़ा तुम्हारा है
जिसे दुनियां ने ठुकराया
उसे तेरा सहारा है।।
जिसे दुनिया ने ठुकराया
उसे तेरा सहारा है
उसे तेरा सहारा है
उसे तेरा सहारा है
उसे तेरा सहारा है
तुम्ही नैया तुम्ही माझी
तू ही उसका किनारा है
जिसे दुनियां ने ठुकराया
उसे तेरा सहारा है।।
Singer – Shivam Sukhija
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स