माखन चोर कन्हैया भजन लिरिक्स

Bhajan Name-  Makhan Chor kanhaiya Bhajan Lyrics ( माखन चोर कन्हैया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kanwar Singh Jaji Wala
Bhajan Singer – Mitali Arora
Music Lable- Lakhdatar Music&films

माखन मटकी,
छीके पे लटकी,
करके ना जोरा जोरि,
काले ने झटकी,
गोकुल में मच गया शोर,
माखन चोर कन्हैया,
गोकुल में मच गया शोर,
माखन चोर कन्हेया ।।

तर्ज – अब ना छुपाऊंगा।

कदे खिजावे नक़ल करके,
कदे बहकावे छल करके,
समझावे ते माने ना,
भला बुरा पहचाने ना,
सोहनी सूरत मोहनी मूरत,
माखन की हो जब जब जरुरत,
रूप बदल ले और,
माखन चोर कन्हेया,
गोकुल में मच गया शोर,
माखन चोर कन्हेया ।।

मैया यशोदा लाल तेरा,
बुरा करे से हाल मेरा,
अरे छोटा है पर चातर से,
मटकी फोड़े पाथर से,
थोड़ा सा खावे से,
घना खिंढावै से,
हाथ को आता कोन्या,
बड़ा सतावे से,
चले ना उस पर जोर,
माखन चोर कन्हेया,
गोकुल में मच गया शोर,
माखन चोर कन्हेया ।।

तेरा लाल उमर का याणा से,
पर बहुत अकल का श्याणा से,
वो तो आवे से चुपके चुपके,
माखन ले ज्या छुप छुप के,
म्हारा कान्हा नादान से,
गोकुल की शान से,
उस पर वरि वारि,
म्हारी या जान से,
है वो बड़ा चितचोर,
माखन चोर कन्हेया,
गोकुल में मच गया शोर,
माखन चोर कन्हेया ।।

माखन मटकी,
छीके पे लटकी,
करके ना जोरा जोरि,
काले ने झटकी,
गोकुल में मच गया शोर,
माखन चोर कन्हैया,
गोकुल में मच गया शोर,
माखन चोर कन्हेया ।।

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?