मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये श्याम बाबा,
मैं आया हु दरबार तुम्हारे मुझको गले लगाना ,
सारी दुनिया ने ठुकराया बाबा अपना बनाना,
मुझे शरण में लीजिये श्याम बाबा,
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये श्याम बाबा,
तू ही मेरा ईषत देव है तेरी महिमा गाउ,
छोड़ तेरे चरणों को बाबा और कहा जाऊ,
सिर पे हाथ धर दीजिये श्याम बाबा
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा
सारी दुनिया छोड़ के बाबा आया तुझे मनाने,
तू जाने या मैं जणू ये और कोई न जाने,
मेरा दुःख हर लीजिये श्याम बाबा
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा
जबसे तेरा प्यार मिला खुशिया ही खुशिया छाई,
बनवारी मेरे जीवन में बजने लगी शहनाई,
बेडा पार कर दीजिये श्याम बाबा
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स