Bhajan Name- Aise Hai Hamare Radharaman Sarkar Bhajan Lyrics ( ऐसे है हमारे राधारमण सरकार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Devi Chitralekha Ji
Music Lable- Devi Chitralekha Ji
ये आँखों का काजल,
केश हो जैसे बादल,
देखूं इन्हे बार बार,
ऐसे है हमारे राधारमण सरकार,
ऐसे है हमारे राधारमन सरकार ।।
देखे – है सबसे शोभा न्यारी।
बांकी अदाओं पे मैं वारि वारि,
मुखड़े को देख जाऊं बलिहारी,
जाऊं बलिहारी, जाऊं बलिहारी,
मधुर मुस्काना और,
मुरली बजाना,
लुटे ये दिल का करार,
ऐसे है हमारे राधारमन सरकार ।।
ये अधरों पे मुरली धारे हुए है,
मेरे मन को भाए हुए है,
भाए हुए है, भाए हुए है,
दिन रेन मैं आऊं,
और तुमको ही पाऊं,
कीजिये ‘श्याम’ पे उपकार,
ऐसे है हमारे राधारमन सरकार ।।
ये आँखों का काजल,
केश हो जैसे बादल,
देखूं इन्हे बार बार,
ऐसे है हमारे राधारमण सरकार,
ऐसे है हमारे राधारमन सरकार ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स