Bhajan Name- Mil gaya jab se tera ye dar sanware Bhajan Lyrics ( मिल गया जबसे तेरा ये दर सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Satish Thakur Sahil
Bhajan Singer – Panna Gill
Music Lable- Lakhdatar Music&films
दोहा – श्याम कृपा से,
जग में बन्दे,
सब कुछ ही तू पाएगा,
जब भी पुकारो,
श्याम प्रभु को,
वो लीले चढ़कर आएगा।
तर्ज – छोड़ दे सारी दुनिया किसी।
मिल गया जबसे,
तेरा ये दर सांवरे,
फिर हुआ ना कभी,
दर ब दर सांवरे,
रख दिया तेरी चौखट पे,
जब से ये सर,
मिट गई सारी,
चिंता फिकर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे ।।
सारी दुनिया की खुशियां,
तुम्ही से मिली,
खिल गई मन की,
मुरझाई हर एक कली,
भोर जीवन की,
इतनी सुहानी लगे,
देख ली जब से,
खाटू की हर एक गली,
अब ना भाते नज़ारे,
अब ना भाते नज़ारे,
जगत के मुझे,
मिल गई जबसे,
तुमसे नज़र सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे ।।
क्या लिखूंगा मैं बाबा,
तुम्हारे लिए,
आपकी ही लिखी,
एक लिखावट हूँ मैं,
मेरा मुझमे नहीं,
और कुछ भी प्रभु,
तू है सबकुछ तुम्हारी,
सजावट हूँ मैं,
जिंदगी के ये गम,
जिंदगी के ये गम,
हो गए सब ख़तम,
हो रहा है सुकु में,
बसर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे ।।
गर्व से सारी दुनिया में,
कहता हूँ मैं,
मेरी पहचान ‘साहिल’,
मेरा श्याम है,
प्रीत की डोर ‘पन्ना’,
जुडी श्याम से,
अब ना रुकता कोई भी,
मेरा काम है,
मेरे विश्वास को,
मेरे विश्वास को,
इतना पक्का किया,
फिरता हूँ मैं जगत में,
निडर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे ।।
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे,
फिर हुआ ना कभी,
दर ब दर सांवरे,
रख दिया तेरी चौखट पे,
जब से ये सर,
मिट गई सारी,
चिंता फिकर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स