Bhajan Name- O Maiya Pass Mere Rahna Bhajan Lyrics ( ओ मैया पास मेरे रहना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Poonam Dhanuka
Music Lable-
ओ मैया पास मेरे रहना
दूर जाना नहीं,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमा यही,
ओ मईया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं।।
तर्ज – हे भोले शंकर पधारो।
भक्ति ना जानू,
जानू ना पूजा,
इतना ही जानू तुम बिन,
कोई नहीं दूजा,
ओ मैया ढीली ना पड़े,
तेरी ममता की डोर,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमा यही,
ओ मईया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं।।
तेरी ही आस मैया,
तेरा ही भरोसा,
दे दे वरदान मुझको,
तू चाहे जैसा,
मैया मर्जी तेरी जैसी,
नहीं मेरा कोई जोर,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमा यही,
ओ मईया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं।।
कश्ती हमारी मैया,
तेरे ही हवाले,
इसको किनारे मैया,
तू ही तो लगा दे,
ओ मैया अहसान तेरा,
होगा मुझपे बड़ा,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमा यही,
ओ मईया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं।।
ओ मैया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं,
सर पे तेरा हाथ हो,
दिल के अरमा यही,
ओ मईया पास मेरे रहना,
दूर जाना नहीं।।
\
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स