Bhajan Name- Krishna Tere Naam Ki Bhajan Lyrics ( कृष्णा तेरे नाम की भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Shivam Chaurasia
Music Lable- Sanatana Sankirtan
मेरे नैयनो में गोकूल वृन्दावन
मेरे प्राणों में मोहन मन भावन
मेरे नैयनो में गोकूल वृन्दावन
मेरे प्राणों में मोहन मन भावन
मेरे होठों पे कृष्ण
मेरे हृदय में कृष्ण
मेरे प्रियतम है कृष्ण
मेरा जीवन है कृष्ण
मैंने ज्योति जलाई रे.
कृष्ण तेरे नाम की
मैंने माल बनाई रे.
कृष्ण तेरे नाम की,
भजे व्रजैक मण्डनम्, समस्त पाप खण्डनम्,
स्वभक्त चित्त रञ्जनम्, सदैव नन्द नन्दनम्,
सुपिन्छ गुच्छ मस्तकम् , सुनाद वेणु हस्तकम्,
अनङ्ग रङ्ग सागरम्, नमामि कृष्ण नागरम् ॥
अब छाया है कृष्ण मेरे अंग अंग में,
मेरा सारा सृंगार रंगा श्याम रंग में,
अब छाया है कृष्ण मेरे अंग अंग में,
मेरा सारा सृंगार रंगा श्याम रंग में,
मेरी बिंदिया में कृष्ण,
मेरी मेहँदी में कृष्ण,
मेरी चूड़ी में कृष्ण,
मेरी नथनी में कृष्ण,
मैंने चुनर रंगाई रे.
कृष्ण तेरे नाम की,
मैंने प्रीत लगाई रे.
कृष्ण तेरे नाम की,
हरे कृष्ण हरे कृष्ण,
कृष्ण कृष्ण हरे हरे,
हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे ॥
हरे कृष्ण हरे कृष्ण,
कृष्ण कृष्ण हरे हरे,
हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे ॥
इसे भी पढे और सुने-