Bhajan Name- Bhar Do Jholi Meri Shyam Baba Bhajan Lyrics ( भर दो झोली मेरी श्याम बाबा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Mona Shyam Deewani
Bhajan Singer – Mona Shyam Deewani
Music Lable- Yuki
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली ।।
तर्ज – भर दो झोली मेरी।
सुना तू तो बड़ा दयावान है,
खाटू वाले ये तेरी पहचान है,
जिसपे पड़ गयी नजर तेरी प्यारी,
उसने अपनी है किस्मत जगा ली,
भर दो झोंली मेरी श्याम बाबा
लौट कर अब ना जाऊँगा खाली ।।
लाखों भक्तों को पल में है तारा,
हारे का तू श्याम सहारा,
तेरे दर पे है आया सवाली,
लौट कर अब ना जाउगा खाली,
भर दो झोंली मेरी श्याम बाबा
लौट कर अब ना जाऊँगा खाली ।।
‘मोना प्रिंस’ भी दर तेरे आये,
तेरे चरणों में शीश झुकाएं,
ऐसी रेहमत तेरी हुई बाबा,
मेरी बगिया का तू ही है माली,
भर दो झोंली मेरी श्याम बाबा
लौट कर अब ना जाऊँगा खाली। ।
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौटकर अब ना जाऊँगा खाली ।।